निक्की मर्डर केस पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी की प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा

ग्रेटर नोएडा में दहेज की खातिर 28 वर्षीय निक्की को ससुराल वालों ने आग के हवाले कर दिया. जिसे उसकी मौत हो गई. निक्की की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोग आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. निक्की मर्डर केस पर पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की.

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि, ये घटना समाज की उस मानसिकता तो दर्शाती है जो मध्यकाल से ही बेटियों को “बोझ” और बेटों को “धन का स्रोत” मानती रही है. उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि, इससे पता चलता है कि “दहेज की भूख का कोई अंत नहीं है.” उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “जिस तरह से उसे जलाया गया, उससे पता चलता है कि मध्यकाल से ही हमारा समाज बेटों को धन का स्रोत मानता आया है, जबकि बेटियों को धन छीनने वाली समझा जाता है. यह मानसिकता आज भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ समझने वाली इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. किरण बेदी ने कहा कि यह अमानवीय है और दिखाता है कि दहेज की भूख का कोई अंत नहीं है.

निक्की के परिवार का आरोप है कि 2016 में उनकी शादी के बाद से ही निक्की को वर्षों तक दुर्व्यवहार और बढ़ती दहेज की मांगों का सामना करना पड़ा. किरण बेदी ने कहा कि उन्होंने निक्की के ससुराल वालों को एक स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल और सोने के आभूषण पहले ही दे दिए थे, लेकिन बाद में मांग बढ़कर 36 लाख नकद और एक लग्जरी कार हो गई.

निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसके जेठ के साथ हुई है. जब निक्की पर हमला किया गया तो कंचन से मोबाइल फोन से पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जिसकी कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक क्लिप में निक्की को उसके बालों से घसीटते हुए दिखाया गया, जबकि एक अन्य क्लिप में उसे आग की लपटों में घिरी हुई सीढ़ियों से नीचे उतरते और फिर गिरते हुए देखा जा सकता है.

निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें निक्की का पति, सास, जेठ और उसका ससुर शामिल है. बता दें कि निक्की को 21 अगस्त को दहेज की खातिर आग के हवाले कर दिया गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. उसके बाद उसे नोएडा के एक अस्पताल ले जाता गया. जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी की फिजी के पीएम राबुका से मुलाकात, 7 अहम समझौतों पर हुई सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त 2025 को नई...

एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी ने टीएमसी के विधायक जीवन कृष्ण साहा को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में चर्चित स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) शिक्षक...

Topics

More

    कर्नाटक भाजपा का ‘धर्मस्थल चलो’ आंदोलन का एलान, NIA जांच की मांग

    कर्नाटक भाजपा ने धर्मस्थल मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण...

    चंडीगढ़: बटाला पुलिस ने किया एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

    चंडीगढ़ पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंक...

    Related Articles