राजस्थान: पूर्व सीएम अशोक गहलोत कोरोना की चपेट में, स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहा है. वहीं मौसम बदलने के साथ देश में कई जगह कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू ने भी उन्हें अपना शिकार बना लिया है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

अशोक गहलोत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा. इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.”

बदलते मौसम के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. क्योंकि राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम के मिजाज में बदलाव के चलते बच्चों और बुजुर्गों को मौसमी बीमारियों ने जकड़ना शुरू कर दिया है.

ठंड बढ़ने से मौसमी बीमारियों का बुजुर्गों पर प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि यह बदलते मौसम के साथ साधारण बात है. लेकिन, खांसी, जुकाम और आम सी दिखने वाली बीमारी रात में बच्चों और बुजुर्गों को बेचैन कर देती है. मौसमी बीमारियों में बुखार खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ सहित कार्डियक अटैक और स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ जाता है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article