गुरुवार देर रात पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में हुए भूस्खलन में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी फिलहाल तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये भूस्खलन पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी में हुआ है. भूस्खलन में कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है. पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेक्स्यू ऑपरेशन में लगे पुलिस दल ने स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी कर्मियों के साथ मिलकर, बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों की लकड़ियों से एक अस्थायी पुल बनाकर प्रभावित क्षेत्र से दो घायल महिलाओं को निकाल लिया है.
पुलिस उपाधीक्षक (SP) गेजिंग शेरिंग शेरपा ने कहा कि, “दोनों महिलाओं को बचाव कर्मियों ने सफलतापूर्वक निकाल लिया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी भी तीन लोग लापता हैं.”
पुलिस के मुताबिक, इससे पहले इसी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी सिक्किम में भूस्खलन हुआ था. सोमवार आधी रात को सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में हुए भूस्खलन में एक महिला का घर ढह गया था, जबकि महिला की मौत हो गई थी. महिला की पहचान थांगशिंग गांव की 45 वर्षीय बिष्णु माया पोर्टेल के रूप में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना भारी बारिश के बीच हुई थी, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था.
पुलिस ने बताया कि भूस्खलन के चलते पीड़िता का घर पूरी तरह से तबाह हो गया. इस बीच जिले के अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा संबंधी सलाह का पालन करने का आग्रह किया है. क्योंकि इलाके में आने वाले समय में भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.