Home ताजा हलचल रामलला के दर्शन को दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, कब तक...

रामलला के दर्शन को दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, कब तक खुले रहेंगे कपाट!

0

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और रामलला अपने भव्य और दिव्य गर्भगृह में विराज चुके हैं. भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम लोग भी रामलला के दर्शन कर सकते हैं. आज यानी मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर का कपाट खुल गया.

नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन आज से आम श्रद्धालु भी कर सकते हैं. आज यानी मंगलवार को रामलला के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है, जो सालों तक टेंट में रहे रामलला को भव्य महल में देखने को लालायित हैं.

अयोध्या में भीषण ठंड के बाद भी भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और माना जा रहा है कि आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करेंगे. आज सुबह 7 बजे से ही रामलला के दर्शन जारी हैं. तो चलिए जानते हैं आज अयोध्या में क्या-क्या हो रहा और किस तरह भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है.

अयोध्या राम मंदिर परिसर में 7 बजे से राम मंदिर के कपाट खुलते ही रामलला के दर्शन का दौर जारी है. भक्तों में भगवान रामलला की एक झलक पाने को जबरस्त जोश है. राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले हजारों दर्शकों का तांता लगा है. तड़के सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी है और लगातार लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. कतारों में लगे भक्त लगातार जय सियाराम के नारे लगा रहे हैं.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ चुकी है. राम मंदिर परिसर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. उन्हें संभालने में सुरक्षाकर्मियों को भी मुश्किलें आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है.

श्रीराम जनभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, हर दिन रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. मंदिर परिसर पूरे दिन 9 घंटे तक खुलेगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे से दर्शन हो सकेंगे. दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी. आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास दिए जाएंगे. पास के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आरती में एक साथ 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे. सरकारी आईडी के साथ जन्मभूमि परिसर में बने ऑफिस या फिर ट्रस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से पास प्राप्त किया जा सकता है.







Exit mobile version