Home ताजा हलचल राजस्थान: हनुमानगढ़ में मिग 21 क्रेश, पायलट सुरक्षित-दो ग्रामीणों की मौत

राजस्थान: हनुमानगढ़ में मिग 21 क्रेश, पायलट सुरक्षित-दो ग्रामीणों की मौत

0

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 फाइटर जेट क्रैश होने की खबर है. हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत की हो गई है, जबकि दो घायलों में से एक घायल गंभीर बताया जा रहा है. फाइटर जेट का पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया.

हादसे के दौरान पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए.

मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. पीलीबंगा पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर मदद के लिए मौके पर पहुंचा है.

लोगों ने घटनास्थल पर पैराशूट की सहायता से उतरे पायलट की मदद की और सेना के आने के बाद उन्हें सौंपा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version