इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दाखिले की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 तय की गई थी. योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou admission.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

यह एक्सटेंशन उन सभी प्रोग्राम्स के लिए है जो ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन मोड में ऑफर किए गए हैं. यह बढ़ोतरी प्रमाणपत्र कार्यक्रमों को लेकर नहीं है. यह तीसरी बार है जब विश्वविद्यालय ने एडमिशन और रीरजिस्ट्रेशन की तारीखों में इजाफा किया गया है. इग्नू की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया है कि जनवरी 2025 सत्र के लिए दाखिले की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

आखिरी तारीख का एक्सटेंशन सभी नोटिफाइड प्रोग्राम्स के लिए है. ये ODL और ऑनलाइन मोड पर है. जनवरी 2025 के लिए रीरजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 तक बढ़ाई गई है. उम्मीदवार को इस तरह की सुविधा दी गई है कि वे अपने आवेदन को सीधे रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए रद्द कर सकते हैं. लेकिन रद्द होने के बाद किसी भी अनुरोध को ईमेल या iGRAM के जरिए भेजने के प्रयास की आवश्यकता नहीं है. एक बार आवेदन रद्द होने पर उसे बहाल नहीं किया जाएगा. रिफंड विश्वविद्यालय की नीतियों के अनुसार सक्रिय किया जाएगा.

तारीखों को बढ़ाने के बाद छात्रों को अब ज्यादा समय मिल सकेगा. इससे वे अपनी तैयारी पुख्ता कर सकते हैं. यह उन छात्रों के लिए राहत की बात है कि जो किसी कारणवश समय सीमा से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पाए थे. इस तरह छात्रों को काफी समय मिलेगी कि वे इग्नू की सारी प्रक्रिया को पूरी करें. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 15-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- व्यावसायिक सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं....

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

Topics

More

    राशिफल 15-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- व्यावसायिक सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं....

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    Related Articles