spot_img

‘ये नया भारत है, न थकता है और न रुकता है…’ लाल किले से क्या-क्या बोले पीएम मोदी, जानें स्पीच की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि ये नया भारत है… आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है, ये संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ भारत है. इसलिए ये भारत… न रुकता है, न थकता है, न हांफता है और न ही ये भारत हारता है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं साफ-साफ देख रहा हूं कि कोविड के बाद एक नया ग्लोबल ऑर्डर, एक नया जियो- पॉलिटिकल इक्वेशन, बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज मेरे 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने, लेकिन ये मोदी है… समय के पहले नई संसद बना के रख दी. ये काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है. आज भारत पुरानी सोच, पुराने ढर्रे को छोड़ करके, लक्ष्यों को तय करके, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चल रहा है. जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है, उसका उद्घाटन भी हम अपने कालखंड में ही करते हैं. देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश के अंदर काम कर रही है.’

अपनी आंखें खोलने का समय
पीएम मोदी ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम अपनी आंखें खोलें. अब समय आ गया है कि हम अपने संकल्पों और क्षमताओं को पहचानें. इन सबको फलीभूत करने के लिए, हमें तीन बुराइयों से लड़ने की जरूरत है- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण. अगर सपनों को सिद्ध करना है और संकल्प को पार करना है तो हमें तीन बुराइयों से लड़ना होगा. पहली लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, दूसरी लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है और तीसरी लड़ाई तुष्टिकरण के खिलाफ है. ये बुराइयां लोगों और देश का शोषण करती हैं. हमें यथासंभव बड़े प्रयासों से इन्हें जड़ से उखाड़ने की जरूरत है.’

भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया
पीएम मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया है… लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा. दूसरा, परिवारवाद ने हमारे देश को नोंच लिया है. इस परिवारवाद जिस तरह से देश को जकड़ के रखा है, इसने लोगों का हक छीना है. तीसरी बुराई तुष्टिकरण की है. इस तुष्टिकरण ने देश की मूलभूत चिंतन को, हमारे राष्ट्रीय चरित्र को दाग लगा दिए हैं. तहस-नहस कर दिया है. इसलिए हमें इन बुराइयों…भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के साथ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है.’

अगली बार लाल किले से फिर देश का गौरवगान पेश करूंगा
पीएम मोदी ने कहा, ‘अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप में से आता हूं, मैं आपके बीच से निकला हूं, मैं आपके लिए जीता हूं. अगर मुझे सपना भी आता है तो आपके लिए आता है, अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. इसलिए नहीं कि आपने मुझे ये दायित्व दिया, ये मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप मेरे परिवारजन हैं और मैं आपके किसी दुख को नहीं देख सकता हूं.’

देश के लिए किया परिश्रम
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने कठोर परिश्रम किया है, देश के लिए किया है, शान से किया है. सिर्फ और सिर्फ नेशन फर्स्ट, राष्ट्र सर्वोपरि… इस भावना से किया है. 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सबने हमें फिर से आशीर्वाद दिया. परिवर्तन का वादा मुझे ले आया और आने वाले 5 साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने के सबसे बड़े स्वर्णिम पल आने वाले 5 साल हैं.’

युवा शक्ति पर मेरा भरोसा
पीएम मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है. आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है. आज देश अनेक क्षमताओं को लेकर आगे बढ़ रहा है. देश आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ने के लिए काम कर रहा है. आज देश रीन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए काम कर रहा है. देश की स्पेस में क्षमता बढ़ रही है तो डीप सी मिशन में भी सफलता के साथ आगे चल रहा है.’ पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है, युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उसी युवा सामर्थ्य को और बल देने के लिए हैं.

हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी तेजी से बढ़ा
पीएम मोदी ने कहा, ‘इसके साथ ही हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी तेजी से बढ़ रहा है. बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें महिलाएं योगदान न दे रही हों. अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. इसके लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें -  लखनऊ: रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में शार्ट सर्किट होने से लगी आग, परिसर में धुआं भरा, मची अफरातफरी

जिसमें 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा. जन औषधि केन्द्रों ने देश के सीनियर सिटिजन को, देश के मध्यमवर्गीय परिवार को एक नई ताकत दी है. इसकी सफलता को देखते हुए अब देश में 10 हजार जनऔषधि केन्द्र से बढ़ाकर 25 हजार जन औषधि केन्द्र बनाने का लक्ष्य रखा है.’

यह भी पढ़ें -  दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट से खुलासा, दरियागंज-सरिता विहार में वाहनों से सबसे ज्यादा प्रदूषण


Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

रामनगर: ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत, सूचना मिलते ही वन कर्मियों में मचा...

0
रेलवे लाइन के समीप एक हाथी का शव मिलने के बाद वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज...

ODI WC 2023: साउथ अफ्रीका टीम को वर्ल्ड कप से पहला लगा दोहरा झटका,...

0
वनडे वर्ल्ड कप आगाज होने से पहले चोटिल खिलाड़ियों के इस मेगा इवेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है. साउथ अफ्रीका की टीम...

दिल्ली: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस पहन उठाया...

0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कुलियों से बात की। उनकी परेशानियों को सुना।...

एशियन गेम्स 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मलेशिया के...

0
एशियन गेम्स 2023 में गुरुवार को महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस क्वार्टर फाइनल मैच को बारिश...

अयोध्या:21 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य, लगाए जाएंगे 25 हजार वालंटियर

0
दीपोत्सव मेले में इस बार सरयू तट पर 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य है। इसकी तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अनिता...

भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवाएं निलंबित

0
भारत और कनाडा के खराब होते रिश्तों के बीच गुरुवार को भारत की तरफ से एक और कड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत...

उत्तराखंड: फिर चार माह के लिए बढ़ सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति का कार्यकाल, 27...

0
प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का सरकार तीसरी बार कार्यकाल बढ़ा सकती है। समिति...

अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव में भारतवंशी उम्मीदवारों की बढ़ रही धाक, रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप...

0
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से भारतीय मूल के उम्मीदवारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। बता दें...

देहरादून: विकासनगर में संदिग्ध बुखार से युवती की मौत, डेंगू की आशंका, दो दिन...

0
देहरादून के विकासनगर में फतेहपुर निवासी एक युवती की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। युवती पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी।...

देहरादून: सीएस संधु ने दिए शीघ्र से शीघ्र गौसदनों का विस्तारीकरण एवं स्थापना करने...

0
देहरादून| मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के...