Home ताजा हलचल Covid 19 In India: 24 घंटे में 12,193 नए मामले, इन पांच...

Covid 19 In India: 24 घंटे में 12,193 नए मामले, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

0

गुरुवार को देश में कोरोना केस घटे थे लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर केस बढ़े हैं. ​​​​​​स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,193 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 42 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 10 हजार 765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. वहीं एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 67 हजार 556 हो गए हैं. गुरुवार को एक्टिव केस 66 हजार 170 थे.

इस साल सबसे ज्यादा 12 हजार 591 केस 19 अप्रैल को दर्ज किए गए थे. उससे पहले लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई थी. 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 केस मिले थे.

वहीं, 18 अप्रैल को 10,542 कोरोना केस मिले थे. 19 अप्रैल को कोरोना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ था. 20 अप्रैल को कोरोना केस में गिरावट आई थी, 11 हजार 692 केस दर्ज किए गए थे.

टॉप-5 राज्यों में 61% से ज्यादा नए केस, केरल सबसे आगे
देश में पिछले 24 घंटे में 12,193 नए कोरोना मरीज मिले. इनमें से 7,500 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले. ये कुल आंकड़ों का 61% से ज्यादा है.

केरल: यहां 2,413 नए केस मिले, 3,013 लोग ठीक हुए, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल यहां 18,143 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली: यहां शुक्रवार को 1,758 नए केस आए, 8 लोगों की मौत हुई. वहीं 1,374 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

हरियाणा: यहां बीते दिन 1,348 नए केस सामने आए और 979 लोग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 5,491 एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र: यहां शुक्रवार को 993 नए केस मिले और 1197 लोग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 5,970 एक्टिव केस हैं.

उत्तर प्रदेश: यहां 988 नए केस आए हैं. यहां एक्टिव केस 4691 हो गए हैं. वहीं, 772 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version