Home ताजा हलचल Covid19: देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर,...

Covid19: देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर, 24 घंटे में मिले 2112 नए मामले

0
सांकेतिक फोटो

शनिवार को भारत के लिए कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. हालांकि धनतेरस और दिवाली से पहले देश में पिछले 3 दिनों से कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. शुक्रवार के मुकाबले देश में शनिवार को कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 2112 नए मामले सामने आए हैं और जबकि 4 मौतें हुई हैं.

एक दिन पहले देश में 2119 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 मौतें हुई थीं. अब भारत में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर आज तक इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,46,40,748 पहुंच गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा 5,28,957 हो गया है.

बीते 24 घंटे के दौरान 3102 लोग कोरोनावायरस संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 87 हजार 748 पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 25000 से नीचे 24043 रह गई है.

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 984 की कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी पहुंच गया है.

वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है. अब तक कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 219 करोड़ 53 लाखए 88 हजार 326 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 90 हजार 752 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version