Home ताजा हलचल Covid19: देश में कोरोना मामलों में भारी गिरावट, एक्टिव केस भी...

Covid19: देश में कोरोना मामलों में भारी गिरावट, एक्टिव केस भी गिरे

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट आई है. संक्रमण के नए मामले 5400 के करीब मिले हैं. जबकि इससे पहले यही आंकड़ा 7500 के आसपास था. इस दौरान वैक्सीनेशन का आंकड़ा 212.17 करोड़ को पार कर गया है.

इस समय एक्टिव केस और घटकर 0.15% पर आ गए हैं, जबकि एक दिन पहले यह 0.19% थे. रिकवरी रेट भी और बेहतर होकर 98.66 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले के दिन यही 98.62 प्रतिशत थी.

30 अगस्त की सुबह 7 बजे तक भारत का कोविड -19 वैक्सीनेशन कवरेज 212.17 करोड़ (2,12,17,41,962) से अधिक हो गया है. यह 2,82,59,616 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. 12-14 वर्ष एज ग्रुप के लिए कोविड19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था.

अब तक 4.02 करोड़ (4,02,97,401) से अधिक टीन एजर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इसी तरह, 18-59 वर्ष के एज ग्रुप के लिए कोविड-19 प्री-कॉशन डोज भी 10 अप्रैल, 2022 से देना शुरू हुआ था था.

भारत का एक्टिव केसलोड यानी एक्टिव केस वर्तमान में 65,732 है. सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.15% हैं. नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.66% है. पिछले 24 घंटों में 22,031 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह ठीक होने वाले रोगियों की संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,38,25,024 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 5,439 नए मामले सामने आए.

पिछले 24 घंटों में कुल 3,20,418 कोविड-19 टेस्टिंग की गईं. भारत ने अब तक 88.55 करोड़ (88,55,28,970) परीक्षण किए हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.64% है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.70% बताई गई है.

केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 201.32 करोड़ (2,01,32,02,325) से अधिक वैक्सीन डोज भेजी जा चुकी हैं. भारत का मुफ्त चैनल और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है. 5.89 करोड़ से अधिक (5,89,75,860) एक्स्ट्रा कोविड वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version