Home ताजा हलचल माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर मिली जिंदा

माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर मिली जिंदा

0

माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा मिल गईं हैं. बलजीत कौर सोमवार को लापता हो गई थीं. जिसके एक दिन बाद वो मंगलवार को जिंदा मिल गईं.

पीटीआई के अनुसार भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा के शिखर से उतरते समय चौथे कैंप के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को सकुशल मिल गईं. एक अभियान आयोजक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पसंग शेरपा ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि एक हवाई खोज दल ने कौर का पता लगा लिया है.

पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने ‘माउंट ल्होत्से’ को फतह किया और एक ही सीज़न में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं. बलजीत ने दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी पर, सोमवार को ऑक्सीजन के बिना चढ़ाई कर कदम रखा था. लेकिन उतरते वक्त वह लापता हो गई थीं. पसंग शेरपा ने कहा- “हम उन्हें उच्च शिविर (चौथे कैंप) से हेलीकॉप्टर के जरिये वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं.”

एक रिपोर्ट के अनुसार, कौर शिखर बिंदु के नीचे अकेली रह गई थीं और आज सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर थीं. मंगलवार की सुबह जब एक हवाई खोज अभियान शुरू हुआ तब वह ‘तत्काल मदद’ के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रहीं. शेरपा के अनुसार, कौर की जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फुट) की ऊंचाई का संकेत दिया. वह सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइड के साथ माउंट अन्नपूर्णा के शिखर पर पहुंची थीं. उन्हें ढूंढने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था.

वहीं राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू भी सोमवार को अन्नपूर्णा पर्वत के तीसरे कैंप से उतरते समय लापता हो गए थे. जिसके बाद नेपाली समाचार पत्र ‘द हिमालयन टाइम्स’ ने बताया कि सोमवार को चौथे कैंप से नीचे उतरते समय 6000 मीटर की ऊंचाई से हिम दरार में गिर गए



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version