रेलवे का बड़ा फैसला, अब यात्रियों को इन कोच में भी मिलेगी बेडरोल की सुविधा

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा में बड़ा विस्‍तार किया है. नई घोषणा के तहत यात्रियों को अब उन कोच में भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी, जिनमें अभी तक नहीं मिलती थी.

रेलवे ने एसी कोच के साथ कम किराये वाले थर्ड एसी इकॉनमी क्‍लास के कोच भी कई ट्रेनों में लगा रखे हैं. इस क्‍लास के टिकट सामान्‍य थर्ड एसी क्‍लास के मुकाबले कम तो होते हैं, लेकिन इसमें रेलवे की ओर से अभी तक बेडरोल नहीं दिया जाता था.

अब भारतीय रेल विभाग ने कहा है कि इस कोच के यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा दी जाएगी. रेल मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक, 20 सितंबर 2022 से थर्ड एसी इकॉनमी क्‍लास के डिब्‍बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब बेडरोल उपलब्‍ध कराया जाएगा.

रेल विभाग अभी तक इस बात को लेकर परेशान था कि थर्ड एसी इकॉनमी क्‍लास के डिब्‍बों में बेडरोल रखने की जगह नहीं होती थी. इसका हल निकालते हुए तय किया गया है कि अब हर डिब्‍बे में बर्थ संख्‍या 81,82 और 83 का इस्‍तेमाल लिनेन (बेडरोल) रखने में किया जाएगा. ऐसे में 20 सितंबर या उसके बाद यात्री इन बर्थ संख्‍या पर अपना टिकट रिजर्वेशन नहीं कर सकेंगे.

रेलवे ने यह भी बताया है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करा रखा है और उनकी यात्रा की तारीख 20 सितंबर के बाद है. साथ ही उनकी बर्थ संख्‍या 81,82 और 83 है तो ऐसे यात्रियों को रेलवे के इमरजेंसी कोटे के तहत अन्‍य बोगी में समायोजित किया जाएगा.

इसकी सूचना भी संबंधित यात्रियों को एसएमएस के जरिये उपलब्‍ध करा दी जाएगी. रेलवे ने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि 20 सितंबर के बाद से यात्री थर्ड एसी इकॉनमी कोच में बर्थ संख्‍या 81,82 और 83 पर अपना टिकट आरक्षण नहीं करा सकेंगे.

रेल मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान देश में चलने वाली सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बंद कर दी थी. दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया था. बाद में स्थितियां सामान्‍य होने पर पहले राजधानी, शताब्‍दी जैसी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू की गई और अब यह सुविधा लगभग सभी ट्र्रेनों के एसी कोच में दी जाने लगी है.








मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles