Home ताजा हलचल इंडिगो ने दिया एविएशन हिस्ट्री का सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर, एयरबस...

इंडिगो ने दिया एविएशन हिस्ट्री का सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर, एयरबस से खरीदेगा 500 विमान

0
सांकेतिक फोटो

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एविएशन हिस्ट्री का सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर दिया है. विमानों की खरीदारी की यह बोली एयरबस ने जीती है। इस तरह इंडिगो एयरबस से 500 विमान खरीदेगा. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सोमवार को बताया कि उसने 500 एयरबस A320 विमानों का रिकॉर्ड ऑर्डर दिया है. इंडिगो आने वाले समय में अपना काफी विस्तार करना चाहती है. इसके लिए उसने यह भारी-भरकम ऑर्डर दिया है. एयर इंडिया के टाटा ग्रुप के पास चले जाने के बाद इस एयरलाइन को काफी कंपटीशन मिल रहा है.

इंडिगो का भारतीय एविएशन मार्केट में काफी दबदबा है. एयरलाइन के पास अप्रैल 2023 के रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय विमानन बाजार में 57.5 फीसदी घरेलू बाजार हिस्सेदारी थी.

एक बयान में इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा एक ही विमान की सबसे बड़ी खरीद करार दिया है. एयरलाइन ने बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘यह 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर ना सिर्फ इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया सिंगल एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा ऑर्डर है.’

कीमत की बात करें, तो यह ऑर्डर 50 अरब डॉलर से अधिक कीमत का है. हालांकि, वास्तविक राशि काफी कम होगी. क्योंकि, इतने बड़े ऑर्डर के साथ अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा. इससे पहले मार्च में एयर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था.

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर सोमवार को 0.41 फीसदी या 10 रुपये बढ़कर 2440 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 वीक हाई 2,488 रुपये और 52 वीक लो 1513.30 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 94,073.49 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version