Home एक नज़र इधर भी यूपी: मुरादाबाद में बस स्टेशन के पास लगा लंगूर का पोस्टर, जानिए...

यूपी: मुरादाबाद में बस स्टेशन के पास लगा लंगूर का पोस्टर, जानिए पूरा मामला

0
फोटो साभार -ANI

यूपी के मुदाराबाद में सरकारी बस स्टेशन पर लंगूर के बड़े-बड़े फोटो के साथ फायर साउंड सेंसर मशीनें लगाई गई हैं. ये इंतजाम वहां इसलिए किए गए हैं ताकि बंदरों की समस्या से निपटा जा सके. अफसरों का कहना है कि बस स्टैंड पर बंदरों का खतरा मंडराता रहता है, पर इन तस्वीरों और सेंसर मशीनों के लगाने के बाद यह कम हो रहा है.

शहर में सरकारी बस स्टैंड के आस-पास लंगूर के बड़े-बड़े फोटो लगवाए गए हैं. ये स्टैंड के पास ऊंचे पेड़ों, पोल, दीवारों और छतों पर लगाए गए हैं. साथ ही सेंसर मशीन को भी फिट किया गया है, ताकि बंदरों को वहां जुटने से रोका जा सके.

दरअसल, जैसे ही बंदर सेंसर मशीनों के पास आते हैं वहां गन फायर (गोली चलने के जैसी) वाली आवाज आने लगती है और इस दौरान लाइट भी जलती है. ऐसे में बंदर अफरा-तफरी के बीच डर के मारे भाग जाते हैं.

यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अफसरों के अनुसार, 10 से 20 हजार यात्री बस स्टैंड पर आते हैं. ऐसी स्थिति में बंदरों की तरफ से उन्हें नुकसान पहुंचाने की आशंका बनी रहती है और वे बसों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में यूपी स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर (एआरएम) बीएल मिश्रा ने बताया- ऐसा दूसरी बार किया जा रहा है. लोगों में बंदरों को लेकर काफी खौफ रहता है. ऐसे में उन्हें भगाने के लिए हमइस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं.











NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version