दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक और ‘टर्बन्ड टोर्नाडो’ के नाम से मशहूर फौजा सिंह का मंगलवार को पंजाब के जालंधर जिले में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है, वो 114 वर्ष के थे. उनके निधन के बाद उनके फैंस काफी सदमे में हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रीत सिंह ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि फौजा सिंह की मृत्यु हो गई है. हम अस्पताल पहुंच गए हैं, हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, दुर्घटना ब्यास शहर के पास मुख्य सड़क पर हुई. हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं.’
फौजा सिंह का जन्म 1 अप्रैल, 1911 को हुआ था. फौजा सिंह ने एक साधारण धावक के रूप में शुरुआत की थी लेकिन भारत के विभाजन ने उनके जीवन को प्रभावित किया था. वह जन्म से ही कमजोर थे और चार साल की उम्र तक चल भी नहीं सकते थे. डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने अपने हौसले से सबको गलत साबित कर दिया.