इन दिनों देश भर में निक्की हत्याकांड का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. निक्की को मारने वाले आरोपी पति की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगने की जानकारी मिली है. आरोपी विपिन ने मेडिकल के दौरान, भागने की कोशिश की थी. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं, जिस वजह से पुलिस को मजबूरी में पैर पर गोली चलानी पड़ी. विपिन ने पुुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पैर मे गोली लगने के बाद निक्की के पिता का कहना है कि विपिन के छाती में गोली मारनी चाहिए थी. बता दें, निक्की हत्याकांड का मामला उत्तर प्रदेश के गौतबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा का है. पुुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन को गोली मारी है.
बता दें, विपिन पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी, जिस वजह से निक्की की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में विपिन के साथ-साथ निक्की के जेठ और सास-ससुर को भी आरोपी बनाया है. विपिन ने मासूम बच्चे के सामने निक्की को आग लगाकर फूंक दिया था. हत्या की वजह दहेज है. ससुराली निक्की पर लगातार दहेज का दवाब डाल रहे थे. ससुरालियों ने पहले तो निक्की को बर्बरता से पीटा फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया.
आग में जलने से निक्की की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद निक्की को उसकी बहन पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लेकर गई. लेकिन इलाज के दौरान, महिला ने दम तोड़ दिया. घटना दिल दहलाने वाली है. मृतका निक्की की बहन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.