बीसीसीआई को ढूंढना होगा नया जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर, ड्रीम 11 के साथ डील खत्म

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 अब टीम इंडिया की जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर नहीं रह सकता. इसका मुख्य कारण संसद में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 है, जिसके तहत ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम्स पर रोक लग गई है. ड्रीम 11 का मुख्य व्यवसाय इसी पर आधारित है, इसलिए उसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच 2023 में 3 साल का 358 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इसके तहत भारत में हर मैच के लिए 3 करोड़ रुपये और विदेश में खेले जाने वाले मैच के लिए 1 करोड़ रुपये तय थे. जुलाई 2023 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार ड्रीम 11 का लोगो वाली जर्सी पहनी थी. अब ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगने के कारण यह डील टूट जाएगी.

ड्रीम 11 के हटने के बाद एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम छपने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पॉन्सरशिप में टाटा ग्रुप, रिलायंस, अडानी ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां दिलचस्पी ले रही हैं. टाटा पहले से ही आईपीएल का आधिकारिक स्पॉन्सर है, जबकि रिलायंस जियो स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग में सक्रिय है. अडानी ग्रुप ने भी स्पोर्ट्स वेंचर्स में निवेश किया है.

इसके अलावा फिनटेक कंपनियां जैसे जेरोधा, एंजेल वन, ग्रो, ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे महिंद्रा, टोयोटा, और FMCG ब्रांड्स जैसे पेप्सी भी इस स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बीसीसीआई जल्द ही नया स्पॉन्सर तय करेगा.

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड देश के कानूनों का पालन करेगा. उन्होंने कहा कि अगर 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप तक नया स्पॉन्सर नहीं मिलता है, तो टीम इंडिया बिना किसी मुख्य जर्सी स्पॉन्सर के टूर्नामेंट में खेलेगी.

इस स्थिति के कारण एशिया कप के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो नहीं होगा और बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की खोज में जुटा हुआ है. क्रिकेट फैंस को जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पर नया नाम देखने को मिल सकता है.

मुख्य समाचार

निक्की हत्याकांड: आरोपी पति मुठभेड़ में घायल, पैर पर लगी गोली

इन दिनों देश भर में निक्की हत्याकांड का मामला...

Topics

More

    निक्की हत्याकांड: आरोपी पति मुठभेड़ में घायल, पैर पर लगी गोली

    इन दिनों देश भर में निक्की हत्याकांड का मामला...

    Related Articles