उत्तराखंड के 10 हजार प्रतियोगियों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ

देहरादून| बुधवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि निःशुल्क कोचिंग योजना की गुणवत्ता बेहतर हो, प्रतियोगियों का चयन स्क्रीनिंग के माध्यम से हो तथा प्रतियोगियों की सुविधा के अनुरूप तैयारी का टाइम का प्रबंध किया जाए.

उन्होंने निर्देशित किया कि निःशुल्क कोचिंग में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए तथा इसका आउटकम जरूर निकलना चाहिए. उन्होंने इसके लिए शीघ्रता से सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश दिए.

इस दौरान निदेशक शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती ने अवगत कराया कि इस वर्ष 10 हजार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की निःशुल्क कोचिंग दी जानी है. कक्षा 11 में अध्ययनरत प्रतियोगियों को 2 वर्ष की कोचिंग दी जाएगी जबकि 12वीं पास करने वाले प्रतियोगियों को एक वर्ष की कोचिंग दी जाएगी.

कहा कि कोचिंग आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स तीनों तरह के स्ट्रीम के अनुरूप दी जाएगी और इसमें लगभग सभी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.इसके अतिरिक्त मेधावी प्रतियोगियों को 6 वर्ष की एडवांस कोचिंग भी दी जाएगी.इस अवसर पर बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव मनुज गोयल सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलें तैयार, पहला बैच शनिवार से करेगा लॉन्च

भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता में एक महत्वपूर्ण कदम...

उत्तराखंड में अजब-गजब खेल: यूपीसीएल की हार का खामियाजा अब जनता को भुगतना होगा

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने लगातार तीन कानूनी...

Topics

More

    उत्तराखंड में अजब-गजब खेल: यूपीसीएल की हार का खामियाजा अब जनता को भुगतना होगा

    उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने लगातार तीन कानूनी...

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: यशस्वी-कुलदीप की लम्बी छलांग, जानिए ताजा हाल

    आज यानि 15 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की...

    Related Articles