Home ताजा हलचल पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद...

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से दिया इस्तीफा

0
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल लगातार चर्चा में है. इस बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, चावला ने 8 अप्रैल को बैंक से इस्तीफा दिया.

चावला का कहना है कि उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है और वह अब बेहतर संभावनाएं तलाशेंगे. जानकारी के मुताबिक, वह 26 जून को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मुक्त हो जाएंगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे. लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल रेगुलेटरी मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई.

गौरतलब है कि आरबीआई ने 29 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाने का आदेश दिया था. बाद में यह समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी.

Exit mobile version