Home ताजा हलचल धारा 370 की बरसी पर पीडीपी चीफ का दावा, महबूबा मुफ्ती ने...

धारा 370 की बरसी पर पीडीपी चीफ का दावा, महबूबा मुफ्ती ने खुद दी नजरबंद किए जाने की जानकारी

0
महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शनिवार (5 अगस्त) को पुलिस ने नजरबंद कर लिया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. आज ही के दिन चार साल पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाते हुए उसको केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था.

जम्मू कश्मीर पुलिस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह कदम उस इनपुट के बाद उठाया गया है जिसमें पीडीपी नेता धारा 370 की बरसी पर पूरे जम्मू कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे. वहीं, मुफ्ती को नजरबंद किए जाने की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा कि मुझे और अन्य वरिष्ठ पीडीपी नेताओं को घर में ही नजरबंद किया गया है. उन्होंने कहा कि आधी रात को अचानक पुलिस ने पीडीपी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में बिठा रखा है. उन्होंने कहा पुलिस की यह हरकत सुप्रीम कोर्ट में सरकार के उस दावे को खारिज करती है जिसमें उन्होंने कश्मीर में शांति स्थापित होने की बात कही थी.

पूर्व सीएम ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि एक तरफ जहां सरकार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाने की घटना का उत्सव मना रही है तो वहीं उन्होंने कश्मीर के लोगों की भावनाओं को कुचल दिया है. मुझे भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान इस बात का भी संज्ञान लेगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट इन दिनों धारा 370 के मुद्दे पर सुनवाई कर रहा है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version