Home ताजा हलचल गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठनों के 7 और सदस्यों को यूएपीए के...

गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठनों के 7 और सदस्यों को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया

0
गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में शामिल अलग अलग आतंकी संगठनों के 7 और सदस्यों को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर दिया है.

गृह मंत्रालय ने इसको लेकर अलग अलग अधिसूचना भी जारी की हैं. मंगलवार को अब तक गृह मंत्रालय प्रतिबंधित संगठनों के कुल 10 सदस्यों को आतंकी घोषित कर चुका है.

गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में बताया है, कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए हबीबुल्लाह मालिक, बशीर अहमद पीर, इरशाद अहमद, रफीक नाई, जफर इकबाल, बिलाल अहमद बेग और शेख जमील-उर-रहमान को जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते आतंकी घोषित किया गया है.

ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल-मुजाहिदीन, तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन, हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी और जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट से जुड़े हैं. गृह मंत्रालय ने सभी आतंकियों का पूरा कच्चा चिट्ठा भी दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version