पीएम मोदी ने बेंगलुरु से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे. पीएम मोदी बेंगलुरु से करीब 22 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को जिन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, वे ट्रेनों चार राज्यों को जोड़ेंगी. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस बेंगलुरु से बेगलगावी के बीच चलेगी, वहीं एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नागपुर के अजनी से पुणे के बीच चलेगी. पीएम मोदी ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया, जबकि एक ट्रेन को बेंगलुरु से रवाना किया.

बेंगलुरु से बेलगावी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:20 बजे बेलगावी से रवाना होगी. ये ट्रेन दोपहर 1:50 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन बेंगलुरु से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी, उसके बाद रात 10:40 बजे तक बेलगावी पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.

वहीं कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6.40 बजे जम्मू-कश्मीर के कटरा से रवाना होगी. उसके बाद ये ट्रेन दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह ट्रेन बीच में जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, व्यास स्टेशनों पर ठहरेगी. वापसी में ये ट्रेन मृतसर से शाम 4:25 बजे कटरा के लिए रवाना होगा और रात 10.00 बजे कटरा पहुंचेगी.

वहीं नागपुर और पुणे के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर के अजनी रेलवे स्टेशन पुणे के बीच चलेगी. जो पुणे के हडपसर स्टेशन से वापस आएगी. यह दोनों शहरों के बीच 850 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा को 12 घंटे से कम समय में पूरी करेगी. शुरुआत में इस ट्रेन में सिर्फ सीटर कोच लगाए जाएंगे. जो सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलेगी.

मुख्य समाचार

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर की चार्जशीट, 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का मामला

ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस महासचिव और सांसद...

Topics

More

    Related Articles