Home ताजा हलचल मोहम्मद जुबैर को हाथरस कोर्ट से भी लगा झटका: 14 दिन की न्यायिक...

मोहम्मद जुबैर को हाथरस कोर्ट से भी लगा झटका: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

0
मोहम्मद जुबेर

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद हिंसा भड़काने वाले आरोपी ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर को एक और बड़ा झटका लगा है. जुबैर को हाथरस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुबैर को आज भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हाथरस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि मोहम्मद जुबैर के खिलाफ जिले के दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक हाथरस के दीपक शर्मा ने कोतवाली सदर में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें कहा था कि जुबैर इंटरनेट मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है. इतना ही नहीं, वह विवादित तस्वीरें बनाकर पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाओं ठेस पहुंचाता है. इस मामले में पुलिस ने धारा 153ए, 295ए, 298 व 67 आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version