Home ताजा हलचल अंतरिम बजट 2024: क्या इनकम टैक्स स्लैब में हुआ बदलाव! निर्मला सीतारमण...

अंतरिम बजट 2024: क्या इनकम टैक्स स्लैब में हुआ बदलाव! निर्मला सीतारमण ने किये क्या-क्या ऐलान, पढ़ें सबकुछ

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह 11 बजे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा. प्रत्यक्ष और परोक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

आयकर रिटर्न के प्रसंस्करण की अवधि 2013-14 के 93 दिन से घटकर इस साल सिर्फ 10 दिन रह गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. तो चलिए जानते हैं आज बजट में क्या-क्या ऐलान हुआ.

‘न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में सात लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

एक करोड़ परिवारों को मिलेगी तीन सौ यूनिट बिजली फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि देश के एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलराइजेशन से हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.

इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में 11 फीसदी बढ़ोतरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या में दो गुना इजाफा हुआ है. इसके साथ ही देश में 1000 से अधिक नए एयर क्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का खर्च होगा. इसके खर्च में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने 40 हजार बोगियों को वंदे भारत की तर्ज पर अपग्रेड करने की बात कही. में 40 हजार बोगियों को अपग्रेड किया जायेगा.

जीडीपी का 5.1% रह सकता है राजकोषीय घाटा- वित्त मंत्री
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है.

आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा. आंगनवाड़ी केंद्रों का अपग्रेडेशन होगा. अगले पांच साल में 2 करोड़ परिवारों को आवास दिए जाएंगे. एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी. पांच नए एक्वा पार्क खोले जाएंगे. 9 से 14 साल की लड़कियों के मुफ्त टीकाकरण होंगे. किराए पर रहने वालों को मकान दिया जाएगा.

वित्त मंत्री ने क्या-क्या ऐलान किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुख्य ऐलान:
-नैनो यूरिया का दायरा बढ़ाएंगे
-पांच एक्वा पार्क स्थापित किए जाएंगे
-10 साल में 149 एयरपोर्ट होंगे
-40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत जैसी बोगियो में कन्वर्ट किया जाएगा.
-बड़े शहरों में नमो मेट्रो का होगा विस्तार
-छोटे शहरों में मेट्रो का विस्तार होगा
-मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देने के लिए समिति का गठन होगा
-आवास योजना के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाएंगे
-डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा.
-नैचुरल गैस का आयात बढाएंगे.

Exit mobile version