दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह बम की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. उसके बाद कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस को कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने बताया कि, “तलाशी अभियान जारी है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. कोई दहशत जैसी स्थिति नहीं है. हमें उम्मीद है कि दोपहर 2.30 बजे तक काम फिर से शुरू हो जाएगा.”