ताजा हलचल

दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम धमकी निकली फर्जी, चीफ जस्टिस गवई ने तलब की विस्तृत रिपोर्ट

दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम धमकी निकली फर्जी, चीफ जस्टिस गवई ने तलब की विस्तृत रिपोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार को प्राप्त बम धमकियों की जांच में दोनों खण्डों की धमकियाँ फर्जी पायी गई हैं। धमकी ईमेलों के बाद दोनों न्यायालयों के परिसर खाली कराये गए, सुनवाई स्थगित की गई और भारी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी।

दिल्ली हाईकोर्ट में प्रातः लगभग 8:40 बजे ईमेल पहुँचा जिसमें जजों के चेंबरों तथा न्यायालय परिसर में तीन बम रखने की चेतावनी दी गई थी। वहां मुख्य कार्यवाही तुरन्त रोक दी गई, न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। बाद में खोजबीन की गई जिसमें बम निरोधक दस्ते, गुर्देपन एवं कुत्तों की टीमों को लगाया गया।

बॉम्बे हाईकोर्ट में भी लगभग दोपहर में एक ऐसा ही धमकी ईमेल मिला। सुनवाई स्थगित हुई और परिसर खाली कर दिये गए। सुरक्षा बलों ने ई-मेल की पुष्टि हेतु जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे घटनाक्रम पर चीफ जस्टिस ब्रीजेन्द्र सिंह गवाई ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वे ऐसे मामलों की समीक्षा करना चाहते हैं ताकि न्यायालयों की सुरक्षा प्रोटोकॉलों में सुधार हो सके और भविष्य में किसी तरह की वास्तविक खतरनाक घटना से बचा जा सके। पुलिस भी इस बात की खोज कर रही है कि धमकियाँ किस स्रोत से आईं और क्या वास्तव में किसी प्रकार का साज-सज्जा किया गया था या यह पूरी तरह भय और अफवाह पर आधारित था।

Exit mobile version