Home ताजा हलचल कोरोना की चुनौती से निपटने को सरकार ने उठाया कदम, CoWIN पोर्टल...

कोरोना की चुनौती से निपटने को सरकार ने उठाया कदम, CoWIN पोर्टल पर मिलेगा कोवोवैक्‍स

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CoWIN पोर्टल पर सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए बूस्टर डोज के रूप में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि SII कोविड वैक्सीन Covovax वयस्कों के लिए बूस्टर के रूप में जल्द ही CoWIN पर उपलब्ध होगी, इसकी कीमत 225 रुपये प्रति खुराक होने की संभावना है. हालांकि इस कीमत पर GST अलग से देना होगा.

कोवोवैक्स उन लोगों को दिया जा सकता है जिन्हें पहले से ही कोविशील्ड या कोवाक्सिन का टीका लग चुका है. पिछले महीने डॉ. एन के अरोड़ा की अध्यक्षता वाले कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय से पोर्टल पर वैक्सीन को शामिल करने की सिफारिश की थी. कोवोवैक्‍स को वयस्‍कों के लिए विषम बूस्‍टर डोज के रूप में कोविन पोर्टल पर शामिल करने की मांग की गई थी. 27 मार्च को सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ( SII) के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद ये कदम उठाया गया. इस पत्र में कहा गया था कि कोवोवैक्‍स को WHO, USFDA और DCGI से अप्रूव्‍ड किया गया है.

कोवोवैक्‍स एक विश्‍व स्‍तरीय दवा है, इसे CoWIN पोर्टल पर शामिल किया जाना चाहिए. कोवोवैक्‍स उन वयस्‍कों को दिया जा सकता है जिन्‍हें कोविशील्‍ड या कोवाक्सिन की दो खुराके दी गई हैं. इसे वयस्‍कों को विषम बूस्‍टर खुराक के रूप में दी जाना है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 16 जनवरी को कोवोवैक्‍स के लिए बाजार प्राधिकरण को वयस्‍कों के लिए एक विषम बूस्‍टर खुराक के रूप में अप्रूव्‍ड किया गया था.

जिन्हें कोविशील्ड या कोवाक्सिन की दो खुराक दी गई हैं. DCGI ने 28 दिसंबर 2021 को वयस्कों के लिए आपातकालीन स्थितियों में शर्तों के साथ उपयोग के लिए मंजूरी दी थी. इसके बाद कुछ शर्तों के साथ 9 मार्च 2022 को 12-17 आयु वर्ग के लिए और 28 जून 2022 को 7-11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version