अब चावल, आटा और दाल समेत इन 14 चीजों पर नहीं लगेगा GST, सिर्फ एक शर्त पर

जीएसटी परिषद की ओर से लिए गए फैसलों को लागू किए जाने के बाद 18 जुलाई से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गयी है. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत माल एवं सेवा कर (GST Rates) देना होगा. इस बीच मंगलवार को अहम जानकारी साझा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 14 आइट्म पर टैक्स नहीं लगेगा, सिर्फ अगर आप इन्हें खुले में खरीदें.

मंगलवार को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने इन 14 सामानों की सूची संलग्न करते हुए स्पष्ट किया कि अगर इस सूची में शामिल सामानों को खुले, बिना पैकिंग या बिना लेबल के खरीदा जाता है तो इन सामानों पर जीएसटी से छूट दी जाएगी.

इन सामानों में दाल, गेहूं, राई, ओट्स, मक्का, चावल,  आटा, सूजी, बेसन, दही और लस्सी शामिल है।

मुख्य समाचार

सीता देवी की सुप्रीम जीत: हाईकोर्ट से लेकर जन अदालत तक रच दिया पंचायत चुनाव में इतिहास

जौनपुर ब्लॉक (टिहरी गढ़वाल) की कांग्रेस समर्थित सीता देवी...

Topics

More

    Related Articles