Home ताजा हलचल जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 2...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 2 घायल

0
सांकेतिक फोटो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लैंडमाइन ब्लास्ट की खबर है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये घटना गुरुवार की सुबह राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में हुई.

सुबह करीब साढ़े दस बजे इन्फैंट्री ब्रिगेड की 17वीं सिख लाइट बटालियन के अधिकार वाले इलाके में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन से करीब 300 मीटर दूर लैंडमाइन ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि जब ये ब्लास्ट हुआ तब सेना के तीनों जवान नियंत्रण रेखा पर रुटीन निगरानी कर रहे थे.

इस विस्फोट के बाद दो सैनिकों को हवाई मार्ग से तुरंत उधमपुर के कमांड अस्पताल लाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सेना ने शहीद जवान के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

गौरतलब है कि पिछले साल भी जम्मू संभाग के राजौरी जिले में एलओसी के पास एक बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में सेना के दो पोर्टर घायल हुए थे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.



Exit mobile version