Home ताजा हलचल बालासोर ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हुई, 800 से अधिक...

बालासोर ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हुई, 800 से अधिक लोग घायल, पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा

0

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पहुंच गई. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में 800 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रेल मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, घायलों में 56 को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 747 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं.

इस हादसे को देश के सबसे भीषण रेल हादसों में एक बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए, जिसके बाद पीछे से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन हादसे के कारण जमीन में धंस गए एक डिब्बे को शनिवार को क्रेन और बुलडोजर की मदद से ऊपर लाने की कोशिश की गई. यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए थे. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का यह डिब्बा एक अन्य ट्रेन के डिब्बे के उसके ऊपर गिरने के कारण धंस गया है और उसे निकाले जाने के बाद मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार अपराह्न भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बालासोर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान के साथ रेल दुर्घटना स्थल का जायजा लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version