ताजा हलचल

माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दु:ख

जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, ‘श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है.

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के बीच मंगलवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में अर्धकुमार के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें कई लोग मलबे में दब गए. इस भूस्खलन में 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. जिससे मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Exit mobile version