भारत के 22 साल के स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने इतिहास रच दिया है. चीन में आयोजित ‘स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025’ में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. आनंदकुमार ने मेन्स सीनियर 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में 1:24.924 मिनट का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले स्केटर बन गए.
आपको बता दें कि इस बड़ी जीत से एक दिन पहले आनंदकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह भारत का पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल था. उसी दिन जूनियर कैटेगरी में भारत के कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश को दूसरी खुशी दी. इस तरह भारत ने इस चैंपियनशिप में डबल गोल्ड जीतकर नया इतिहास बनाया.
आनंदकुमार इससे पहले भी भारतीय स्केटिंग को सम्मान दिला चुके हैं. इस साल की शुरुआत में चीन के चेंगदू में हुए वर्ल्ड गेम्स में उन्होंने 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला मेडल था. उनकी लगातार उपलब्धियों से भारतीय स्केटिंग को नई पहचान मिली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंदकुमार की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आनंदकुमार की मेहनत, धैर्य और जोश ने उन्हें भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाया. उनकी उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी. पीएम ने उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.