ताजा हलचल

पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दिया ये कड़ा सन्देश

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत में 26 निर्दोषों की जान चली गई है. इस हमले में दो विदेशी नागरिकों ने भी अपनी जान गंवाई है. पुलवामा के बाद हुए इस बड़े हमले ने हर किसी को झकझोर दिया है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं.

खास बात यह है कि पीएम मोदी ने भारत लौटते वक्त आतंक के आका पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया है. जेद्दा से लौटते वक्त पीएम मोदी ने पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया. पीएम मोदी के इस कदम ने पाकिस्तान को सीधा मैसेज दे दिया है कि आतंक के खिलाफ भारत कोई कोताही नहीं बरतेगा और इस कायराना हरकत का सटीक जवाब दिया है.

Exit mobile version