Home ताजा हलचल कर्नाटक: बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाएंगे पीएम मोदी,...

कर्नाटक: बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाएंगे पीएम मोदी, दिखा नया लुक

0
फोटो साभार-ANI

बेंगलुरु| रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर जा रहे हैं. यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाएंगे. इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी बेहद खास लुक में दिख रहे हैं.

इस तस्वीर में पीएम मोदी खाकी पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काली टोपी और काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं. इसके साथ पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य जाएंगे और फिर 11 बजे के करीब बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे.

पीएम इस दौरान ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे. आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.

इस दौरान पीएम बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है. इसके बाद वह चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे.

पीएम के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिला प्रशासन ने छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा, प्राधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version