RBI@90: आज मुंबई के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, आरबीआई के समारोह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को मुंबई के दौरे पर होंगे. जहां वह भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में सुबह 11 बजे शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. इस दौरान वह लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जहां वह पिछले दस साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जनता को बता रहे हैं.

1935 में हुई थी रिजर्व बैंक की स्थापनावहीं आरबीआई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की सदस्यता के संबंध में सरकार के एजेंट के रूप में भी काम करता है. इसके अलावा रिजर्व बैंक अलग-अलग तरीके के विकासात्मक और प्रचारात्मक कार्यों में भी अहम भूमिका निभाता है. साथ ही रिजर्व बैंक के पास ही भारत सरकार के ऋण कार्यक्रमों की जिम्मेदारी होती है.

बता दें कि देश में एक रुपये के सिक्कों से लेकर नोटों के अलावा अन्य मुद्रा जारी करने का अधिकार सिर्फ रिजर्व बैंक के पास है. साथ ही केंद्र सरकार के एजेंट के रूप में, रिजर्व बैंक एक रुपये के नोटों और सिक्कों के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा जारी किए गए छोटे सिक्कों के वितरण करने की जिम्मेदारी भी आरबीआई के पास होती है.

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना आज से 90 साल पहले 1 अप्रैल 1935 को की गई थी. रिजर्व बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत की गई, वहीं 1 जनवरी 1949 को रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था. भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों के लिए बैंकर के रूप में कार्य करता है. इसके साथ ही आरबीआई ही रुपये के विनिमय मूल्य की स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.


मुख्य समाचार

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

Topics

More

    ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

    ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

    बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

    Ind Vs Bang 1 Test: दूसरी दिन भी टीम इंडिया के नाम, बनाई 308 रनों की बढ़त

    टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक...

    राघव चड्ढा ने की केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग, बोले यह उनका हक है

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के...

    Related Articles