बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में बाजी अपनी तरफ करने के लिए भाजपा, कांग्रेस, जदयू, राजद सहित सभी दल लगे हुए हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच, कांग्रेस को मजबूती देने के लिए राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है.
कांग्रेस सासंद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को मोतिहारी आ रही है. विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रियंका मोतिहारी में अपनी पहली चुनावी सभा करेंगी. मोतिहारी की चुनावी सभा से पहले प्रियंका सदाकत आश्रम में महिला संवाद भी करेंगी. ये प्रियंका गांधी की बिहार में दूसरी यात्रा है. हालांकि, चुनावी सभा उनकी पहली है. पहली बार वे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आईं थीं.
बता दें, कांग्रेस पूरी रणनीतिक के साथ प्रियंका गांधी की सभा मोतिहारी में करवा रही है. इससे पहले कांग्रेस की योजना था कि पूर्णिया से प्रियंका गांधी अपनी राजनीतिक रैलियों का बिगुल फूंके लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया और वे अब मोतिहारी से अपनी चुनावी सभा का बिगुल फूकेंगी.
खास बात है कि मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले का हिस्सा है. पूर्वी चंपारण ऐतिहासिक रूप से बहुत खास है. यही वह जगह है जहां से गांधी जी के सत्याग्रह की शुरुआत हुई थी. कांग्रेस इसी इतिहास का सहारा ले रही है, जिससे एक सकारात्मक संदेश जा सके.
चंपारण और आसपास के जिलों में यादव, कुर्मी, दलित और मुसलमानों वोटरों की संख्या अच्छी-खासी है. कांग्रेस और उसके गठबंधन के लिए ये समूह बहुत अहम हैं. प्रियंका अपनी सभा में इन जातियों को साधने की कोशिश करेगी, जिससे गठबंधन में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत किया जा सके.