कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में लापता वन अधिकारों की समस्या को लेकर भाजपा पर नया हमला करते हुए एक जोरदार नारा दिया. ‘कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ’. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को ग़ायब करवा दिया है, जिससे उनके मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
रायपुर और रजनीगाँव जैसे क्षेत्रों में हजारों अधिकारों को रिकॉर्ड से निरस्त कर दिया गया है, जो कांग्रेस का वन अधिकार अधिनियम लागू करने का प्रयास कमजोर करता है.
उन्होंने कहा, “कहीं वोटर लिस्ट से दलितों, पिछड़ो के नाम कटते हैं और कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टे ग़ायब करवा दिए जाते हैं.”