समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. करीब 23 महीने बाद आजम खान जेल से बाहर आए हैं. आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में जेल से बाहर निकले. उनके बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और सवाल पूछने लगे. हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए चले गए. आजम खान सीतापुर से सीधे अपने गांव रामपुर जाएंगे.
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के सीतापुर से निकलने के बाद समर्थकों में उत्साह. शाहजहांपुर बरेली के समर्थकों में उत्साह. आजम खान शाहजहांपुर-बरेली होते हुए रामपुर जाएंगे. आजम खान लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा से गुजरेंगे.
सपा नेता आजम खान की रिहाई पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने खुशी जताई है. उन्होंने यह भी वादा किया है कि जैसे ही यूपी में सपा की सरकार आएगी, वैसे ही आजम खान पर लगे सभी मुकदमों को वापस ले लिया जाएगा.