Home ताजा हलचल हरियाणा में मॉनसून की दस्तक, पहली ही बारिश में जलभराव की समस्या

हरियाणा में मॉनसून की दस्तक, पहली ही बारिश में जलभराव की समस्या

0

हरियाणा में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. यहां पर प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश हुई है. मॉनसून की पहली बारिश में झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत में जलभराव की समस्या देखने को मिली है. आलम यह है कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला गुरुग्राम रविवार को एक बार फिर मॉनसून की पहली और कुछ घंटों की बारिश में ही तालाब के रूप में तब्दील हो गया. गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में जलभराव होने के कारण लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका साइबर सिटी एक बार फिर तालाब में तब्दील होता हुआ नजर आ रहा है. गुरुग्राम की दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे समेत अलग-अलग इलाकों में बीती रात से हो रही बारिश के बाद भयंकर जलभराव हो गया. इससे दो दिन पहले भी गुरुग्राम में दो घंटे की बारिश से जल-थल एक हो गए थे.

दरअसल, शनिवार रात से गुरुग्राम में बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाके तालाब में तब्दील हो चुके है. हालात यह हो गए हैं कि अंडरपास से लेकर एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन तक भयंकर जलभराव हो गया है. इस जलभराव से लोगों को परेशानी तो हो रही है.

साथ ही साथ इस जलभराव से जिला प्रशासन और नगर निगम के उन दावों की भी पोल खोलकर रख दी है, जिसमें वह हर बार यह कहते हुए नजर आते हैं कि इस बार बारिश के दौरान जलभराव नहीं होगा. क्योंकि गुरुग्राम में बीते 3 दिन पहले ही बारिश हुई थी और बारिश के कारण जलभराव था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version