महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर शरद पवार के दावे से मचा हड़कंप, जानिए ऐसा क्या कह गए

बीते गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटो की चोरी का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद हड़कंप मच गया. इस बीच शरद पवान ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसे कुछ कह दिया की राजनीति जगत में कोहराम मच गया. दरअसल, एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने दावा किया है कि चुनाव से पहले दो लोगों ने गारंटी दी थी.

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा दावा किया है. महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उनका दावा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उनसे दो लोग मिलने आए थे और उन दोनों लोगों ने महाविकास आघाड़ी को 288 में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी. उन्होंने कहा कि, “मुझे याद है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो मुझसे मिलने आए थे उन दोनों लोगों के नाम पते मेरे पास नहीं हैं. उन लोगों ने मुझसे कहा कि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, हम आपको 160 सीटें दिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि- हम आपको गारंटी देते हैं. मैंने उनको गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जिस तरह से नतीजे आए उसे देखकर मुझे आश्चर्य हुआ.”

बता दें कि अब जबकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए करीब 9 महीने का समय बीत चुका है. ऐसे में इतने दिनों बाद यह मुद्दा उठाने के लिए सत्ता पक्ष ने शरद पवार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. शरद पवार के बयान पर शिवसेना नेता ने कहा कि, ये पवार साहब का इतिहास है. कभी क्या बोलेंगे, अभी क्या बोलेंगे? उस पे भरोसा नहीं रख सकते. मुझे उनको यही कहना है. अगर आपको दो लोग मिले तो आप राहुल गांधी के पास उनको क्यों लेके गए?

बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर 2024 में विधानसभा के चुनाव हुए थे और एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ था और महा विकास आघाड़ी को शिकस्त मिली थी. ऐसे में अब शरद पवार के इस दावे पर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आने लगा है.

मुख्य समाचार

राजस्थान: आईएसआई का एक और जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी भेजी

जयपुर| राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई...

देहरादून: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ

देहरादून| गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद...

देहरादून: सीएम धामी ने किया सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का भ्रमण

देहरादून| गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

Topics

More

    चुनावी मैदान में उतरेंगी उमा भारती, खुद किया एलान

    उमा भारती ने एक बार फिर से चुनाव मैदान...

    Related Articles