ताजा हलचलदेशहोम लेह हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई, सोनम वांगचुक गिरफ्तार By Uttaranchal Today News - September 26, 2025 WhatsAppTelegramFacebookTwitterKoo सोनम वांगचुक गिरफ्तार हो गए हैं. लेह हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार किया है. उन्हें जेल भेजा जाएगा या फिर कोई और अन्य व्यवस्था की जाएगी, इस पर फैसला लिया जा रहा है.