उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सपा के वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह चौहान सोमवार को फतेहपुर में मकबरे में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ में शामिल थे.
यूपी के फतेहपुर जिले के अबू नगर मोहल्ले में एक मंदिर और मकबरे को लेकर विवाद गहरा गया है. हिंदू संगठन इस मकबरे को हजारों साल पुराना भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर होने का दावा कर रहे हैं. वे इस मकबरे में पूजा-पाठ करने पर अड़े हैं. जबकि, मुस्लिम पक्ष इसे नवाब अब्दुल समद का मकबरा बता रहा है.
इस बीच बीते सोमवार को सैकड़ों की संख्या में हिंदू पक्ष के लोग मकबरे में घुस गए और तोड़फोड़ की. इसके बाद मुस्लिम समुदाय की तरफ से पथराव शुरू कर दिया गया. इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. स्थिति ऐसी बन गई कि पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए.
पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. अब जब एफआईआर की लिस्ट बाहर आई तो बड़ा खुलासा हुआ. इस पूरे विवाद में समाजवादी पार्टी (सपा) का कनेक्शन निकला