Home ताजा हलचल नई संसद में कब शुरू होगी कार्यवाही! इस दिन होगा श्री...

नई संसद में कब शुरू होगी कार्यवाही! इस दिन होगा श्री गणेश

0
सांकेतिक फोटो

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के पांच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. हालांकि यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह विशेष सत्र नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा. साथ ही यह सवाल भी था कि आखिर नए संसद भवन में कार्यवाही कब से शुरू होगी. तो नए संसद भवन में कार्यवाही कब से शुरू होगी इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 18 सितंबर से शुरू होने वाला संसद का विशेष सत्र पुरानी इमारत में शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर संसदीय कामकाज नए संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएगा. बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन इस साल 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

मालूम हो कि नई संसद कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. नया संसद भवन त्रिकोण के आकार का है और इसे सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाया गया है. 862 करोड़ की लागत में बना यह नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. मालूम हो कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version