Home ताजा हलचल पंजाब: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, शरारती तत्व प्रतिमा का सिर...

पंजाब: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, शरारती तत्व प्रतिमा का सिर उठाकर ले गए

0
फोटो साभार -ANI

पंजाब में हाल में जहां संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान द्वारा महान क्रांतिकारी भगत सिंह को आतंकवादी बताकर बवाल खड़ा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर बठिंडा की मंडी स्थित गांधी पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.

प्रतिमा को तोड़ कर जमीन पर फेंक दिया गया है और शरारती तत्व प्रतिमा का सिर कहीं और उठाकर ले गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है और दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात शरारती तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने टूटी हुई प्रतिमा के अशं बरामद कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं. घटना बीते देर रात शुक्रवार की बताई जा रही है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन सुबह लोग पार्क में सैर करने के लिए आए. यह पार्क शहर के सबसे बड़े पार्कों में से एक है और करीब दो साल पहले ही यहां प्रतिमा को स्थापित किया गया था. लोगों का कहना है कि रात के समय लाइट बंद करके इस घटना को अंजाम दिया गया गया है.

उधर थाना प्रभारी हरजोत सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंगला ने घटना के बाद आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में आप की सरकार बनने के बाद जहां आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है, वहां पुलिस प्रशासन और सरकार के बीच कोई डर नहीं है. पंजाब में सप्ताह भर में दो महान नायकों शहीद भगत सिंह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान की घटनाएं सामने आई हैं.

शहीद भगत सिंह को शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान द्वारा जहां आतंकवादी की संज्ञा दी गई है, वहीं कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version