Home ताजा हलचल सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता...

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथन ने ली शपथ

0
सुप्रीम कोर्ट

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पति वेंकटरमन विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के तौर पर पद की शपथ दिलाई. जस्टिस चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के सभागार में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में नये न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई. जस्टिस मिश्रा और विश्वनाथन के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है जो इसकी स्वीकृत संख्या है.

हालांकि, शीर्ष अदालत में जजों की पूर्ण संख्या कुछ समय के लिए ही रहेगी क्योंकि शुक्रवार तीन जजों का अंतिम कार्य दिवस भी है जो जून में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. न्यायमूर्ति के एम जोसफ, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम अगले महीने ग्रीष्मावकाश के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले हैं. ग्रीष्मावकाश 22 मई से दो जुलाई तक रहेगा.

जस्टिस विश्वनाथन 11 अगस्त, 2030 को न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला के सेवानिवृत्त होने के बाद भारत के प्रधान न्यायाधीश बनेंगे और 25 मई, 2031 तक इस पद पर रहेंगे. जस्टिस मिश्रा और जस्टिस विश्वनाथन की शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति का वारंट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय से गुरुवार को जारी किया गया था. उनकी नियुक्ति की घोषणा नये कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्विटर पर की थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version