सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया केजरीवाल की जमानत याचिका पर कोई फैसला, बिना आदेश दिए उठी बेंच

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की मांग को सुप्रीम कोर्ट में रखा था। उनकी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद बेंच ने कोई निर्णय नहीं दिया। अब आगे की प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट बेंच गुरुवार या अगले हफ्ते को फिर सुनवाई के लिए तैयार हो सकती है।

बता दे कि केजरीवाल ने अपने जमानत की मांग में दावा किया था कि उन्हें चुनाव प्रचार में शामिल होने का अधिकार होना चाहिए। इसके पहले, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि उनकी अंतरिम जमानत को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में देखा जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील सिंघवी से कहा कि अगर हम अंतरिम जमानत देते हैं तो केजरीवाल बतौर सीएम आधिकारिक काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे समस्या हो सकती है और हम सरकार के कामकाज में दखल नहीं देना चाहते। 

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles