आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

टीडीपी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी का निधन हो गया. उनका शव हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका मिला है.

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या की है या नहीं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 (आत्महत्या पर पूछताछ और रिपोर्ट करने के लिए पुलिस) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की जांच जारी है.

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कथित तौर पर वे कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थीं. वहीं, पुलिस ने भी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते आत्महत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस का कहना है कि विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. गौरतलब है कि उमा माहेश्वरी पूर्व सीएम एनटी रामाराव की चौथी बेटी थीं.








मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles