Home ताजा हलचल अहमद बंधु हत्याकांड मामले में आतंकी संगठन की भी एंट्री, हत्या का...

अहमद बंधु हत्याकांड मामले में आतंकी संगठन की भी एंट्री, हत्या का बदला लेगा अल-कायदा

0
अतीक अहमद

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद शुरु हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष के निशाने पर पहले से ही योगी सरकार रही है, अब इस मामले में आतंकी संगठन की भी एंट्री हो गई है.

आतंकी संगठन अल-कायदा ने अतीक की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. अल कायदा ने अतीक को शहीद बताते हुए चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में अतीक का बदला लेने साथ ही मुस्लिमों को भड़काने की बात कही गयी है. बता दें हमालावरों ने हत्याकांड के बाद ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे. इससे मुस्लिम चरमपंथियों में खासी नाराजगी है. वहीं इस धमकी को मुस्लिम चरमपंथियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

योगी सरकार इस समय फुल एक्शन में दिख रही है. अतीक के साम्राज्य के साथ-साथ राज्य की बीजेपी सरकार बाकी माफियाओं पर भी सख्त है. उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. अतीक के जैसा ही दूसरा माफिया मुख्तार अंसारी इस समय जेल में है. मुख्तार के परिवार पर भी योगी की पुलिस ने शिकंजा कस रखा है.

योगी सरकार अतीक अहमद के बाद अब माफिया सफाई अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए 61 माफिया की सूची तैयार की गई है. बताया जा रह है कि यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया वगैरह को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version