बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने फंसाया पेंच

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचलें तेज हो चुकी हैं. इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. ऐसे में हर गठबंधन इस कोशिश में जुटा है कि उसके सहयोगी दल नाराज न हों और चुनाव से पहले अलायंस में किसी तरह का तनाव न दिखे. लेकिन सीट शेयरिंग इतनी आसान भी नहीं होती है.

दरअसल इन दिनों एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने पेंच फंसा दिया है. मंगलवार को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक के बाद बुधवार को एक बार फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या लिख दिया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया. ये पोस्ट उन्होंने अपने पिता राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए किया. इस दौरान उन्होंने लिखा- ‘पापा हमेशा कहते थे, अपराध मत करो और सहो भी मत, जीना है तो मरना भी सीखो और कदम-कदम पर लड़ना सीखो.’ इतना ही नहीं उन्होंने इसके आगे भी कुछ पोस्ट किए. दरअसल चिराग के इस पोस्ट के कई मायने लगाए जा रहे हैं.

चिराग इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में उनका ये पोस्ट एनडीए खास तौर पर जेडीयू के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला हो सकता है. या फिर चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है.

बता दें कि इससे पहले भी चिराग पासवान चुनाव में झटका दे चुके हैं. उन्होंने सम्मानजनक सीटें न मिलने के चलते खुद को एनडीए से अलग कर लिया था. उनके अलग होने का नुकसान जेडीयू को उठाना पड़ा था. इस बार भी उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उन्हें 5 सीटें दी गई थीं और उन्होंने पांचों सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटें दी जाएं.

वहीं बिहार में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के पास बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में एनडीए बुधवार यानी 8 अक्टूबर को सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक कर रहा है. माना जा रहा है कि इस बैठक में चिराग को मनाने और विक्ट्री सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार करने पर जोर रहेगा.

क्या है चिराग पासवान की डिमांड
बता दें कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन से 25 से 30 सीट की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि उन्हें जितनी ज्यादा सीट दी जाएंगी वह उन्हें जीत सकते हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो एनडीए 20 से 22 सीट तक देने को राजी है. अब देखते हैं कि बात कहां आकर रुकती है.

मुख्य समाचार

राशिफल 09-10-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जीवन में...

देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

Topics

More

    राशिफल 09-10-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जीवन में...

    देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

    Related Articles