मेष राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जीवन में उन वस्तुओं की उपलब्धता रहेगी जिसकी जरूरत होगी. प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम है. व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु का दान करें.
वृषभ राशि- मन चिंतित रहेगा. अज्ञात भय सताएगा. सिरदर्द, नेत्र पीड़ा स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम-संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मिथुन राशि- आय के नए सोर्स बनेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. प्रेम-संतान व व्यापार बहुत अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कर्क राशि- सरकारी तंत्र से लाभ होगा. पिता का साथ होगा. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. प्रेम, संतान अच्छा है. स्वास्थ्य भी अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह राशि- भाग्यवश काम बनेंगे. यात्रा का योग बनेगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. वाहन धीरे चलाएं. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम-संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. शनिदेव को प्रणाम करना शुभ होगा.
तुला राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम, प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.
वृश्चिक राशि- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. गुण-ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. स्वास्थ्य प्रभावित. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार अच्छा. लाल वस्तु पास रखें.
धनु राशि- विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय. लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय. प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ा मध्यम. व्यापार अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.
मकर राशि- भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का प्रबल योग बनेगा. गृहकलह के संकेत हैं. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम. व्यापार अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. अपनों का साथ होगा. स्वास्थ्य ठीक ठाक, प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम व व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन राशि- धन आगमन होगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य, प्रेम व संतान सबकुछ बहुत अच्छा.